Bilaspur: हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में मिला कुछ ऐसा कि देखने वालाें की कांप गई रूह, तस्कर माैके से फरार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:02 PM (IST)

स्वारघाट (रोहित): स्वारघाट के समीप नैशनल हाईवे-105 पर गौ तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश हुआ। तस्करों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा एक ट्रक खराब हो जाने के कारण यह मामला सामने आया, जिसमें 11 गौवंश की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि केवल दो को ही जीवित बचाया जा सका।

जानकारी के अनुसार स्वारघाट-नालागढ़ मार्ग पर नालभासरा गांव के पास ट्रक (यूपी 14जीटी-7602) पिछले दो दिनों से खराब हालत में खड़ा था। दिवाली की शाम को स्थानीय ग्रामीणों को ट्रक पर संदेह हुआ। जब उन्होंने ट्रक की तिरपाल को हटाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। ट्रक के अंदर 13 गौवंश को बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। इनमें से 11 की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंचे गौरक्षा दल के सदस्यों ने तुरंत जीवित बचे गौवंश को ट्रक से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। तस्करों ने पुलिस और लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक के पिछले हिस्से में आलू के बोरे लाद रखे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने ट्रक की जांच की तो मौके पर मौजूद गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। लोगों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी जोघों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और गौरक्षा दल ने सरकार से मांग की है कि बाहरी राज्यों से आने वाले भारी वाहनों की जांच के लिए हाईवे पर स्थायी नाके लगाए जाएं, ताकि गौ तस्करी जैसी अमानवीय घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News