एक साल में 24,56,794 को कोविड वैक्सीन टीकाकरण

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 11:43 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : वैश्विक महामारी से सुरक्षा को लेकर पिछले वर्ष 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था। जिला में पिछले एक वर्ष में 24,56,794 पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु तथा एहतियात के तौर पर किया जा रहा टीकाकरण भी शामिल है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में एक साल में 12,92,412 को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 11,56,387 को दोनों डोज लगी हैं। इसके अलावा एहतियात के तौर पर 7995 पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग घरों में कोविड संभावित लक्षण होने पर सेल्फ टेस्टिंग किट से अपनी जांच कर रहे हैं। ऐसे लोगों को इस रिपोर्ट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देना भी अनिवार्य है जिससे कि उनके स्वास्थ्य की देखभाल के साथ ही उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा विश्वसनीय है और कोविड संभावित लक्षण वालों की रिपोर्ट भी यदि इस टेस्ट से नेगेटिव आती है तो उन्हें अपना आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य करवाना चाहिए। जिससे की इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News