कोविड-19 : हमीरपुर में 538 में 510 की सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव, 28 का इंतजार

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 10:07 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 2 मामले सामने आने के उपरांत 538 लोगों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं, जिनमें से 510 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसके अतिरिक्त 28 नमूनों की रिपोर्ट आनी शेष है। शुक्रवार को दोपहर तक 4 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। इन दोनों संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक एवं द्वितीयक संपर्कों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इनके नजदीकी परिजनों एवं प्राथमिक संपर्कों के नमूनों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। दोनों संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री व संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

जिला में 72,000 से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग

उन्होंने कहा कि कंटेनमैंट व बफर जोन सहित जिलाभर में एहतियातन विशेष एक्टिव केस फाइंङ्क्षडग अभियान भी चलाया गया। विदेश यात्रा अथवा बाहरी राज्यों एवं जिलों से 15 मार्च के उपरांत पहुंचे सभी लोगों की भी स्क्रीनिंग की गई। जिला में 72,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग इस दौरान की गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा व स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी न छिपाएं और स्वास्थ्य कर्मियों अथवा स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News