हमीरपुर में 1 अगस्त को इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:08 AM (IST)

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में एक अगस्त को लाइनों की आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते कृष्णानगर, बीएसएनएल ऑफिस और साथ लगते अन्य क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। 

सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि बिजली लाइनों के रखरखाव और मरम्मत का जरूरी काम किया जाना है, जिस कारण यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए लाइनों की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। इस मरम्मत कार्य में पुरानी तारों को बदलने और जर्जर खंभों को ठीक करने का काम भी शामिल है।

बिजली विभाग ने इस असुविधा के लिए सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News