कोर्ट परिसर में दिन-दिहाड़े महिला पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 08:21 PM (IST)

चैलचौक: उपमंडल गोहर मुख्यालय और उपमंडलीय कोर्ट परिसर के सामने एक व्यक्ति ने महिला पर दिन-दिहाड़े चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना से पूर्व 2 गुटों में लेन-देन को लेकर चली बहसबाजी में अचानक आरोपी ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए महिला को बचाया तथा घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना मिलते ही गोहर पुलिस थाना के प्रभारी चांद किशोर ने टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया तथा उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पति के साथ कोर्ट आई थी महिला
पुलिस थाना प्रभारी चांद किशोर ने ज्ञान चंद पुत्र राधे लाल निवासी गांव पिपलागलू, डाकघर मौवीसेरी, तहसील चच्योट को घटना का आरोपी बताया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने घटनास्थल पर खिला उर्फ किरणा देवी पत्नी शिव लाल निवासी गांव व डाकघर स्यांज पर चाकू से हमला किया जोकि अपने पति के साथ अदालत में किसी मामले को लेकर आई हुई थी। घायल महिला को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।  डी.एस.पी. हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। उधर, बार एसोसिएशन गोहर के अध्यक्ष अमर पसरिचा, हेम सिंह ठाकुर व नरेश शर्मा सहित समस्त बार सदस्यों ने घटना की निंदा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News