ऊना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी में नशे की सप्लाई का किया भंडाफोड़, चरस के साथ पकड़े दंपति (Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 02:27 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी में नशे की सप्लाई का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को नशा तस्करी करने वाले एक दम्पति को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने आरोपी दम्पति से 2 किलो 630 ग्राम चरस और 92,830 रुपए की नकदी बरामद की। बुधवार देर रात ऊना पुलिस की टीम ने इंदिरा खेल मैदान के समीप नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक वीआईपी नंबर वाली लग्जरी टाटा सफारी ((एचपी 65ए 9898) को जांच के लिए रोका। लेकिन गाड़ी की गहन जांच के बाद पुलिस टीम के होश उड़ हो गए जब उन्होंने गाड़ी की डिग्गी के नीचे बनाया गया एक लोहे का बॉक्स देखा। जब पुलिस टीम ने इस बॉक्स को खोला तो उसमें से 2 किलो 630 ग्राम चरस बरामद हुई।

गाड़ी में बनाए गए विशेष बॉक्स से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी दम्पति पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा देते हुए इसी लग्जरी गाड़ी में नशा तस्करी के धंधे को अंजाम देते आ रहे हैं। पुलिस नशे की खेप के साथ दबोची गई दंपति को आज कोर्ट में पेश करेगी। वहीँ पुलिस आरोपियों से जानने में जुटी है कि वो नशे की इतनी बड़ी खेप कहाँ से लाये थे और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था। एसएचओ ऊना सदर थाना दर्शन सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए पति पत्नी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई  शुरू कर दी गई है। 

 

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News