मंडी में अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे भाषा अध्यापकों के 37 पद, काऊंसलिंग 7 जुलाई को
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 05:27 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिले में 37 भाषा अध्यापकों (एलटी) के पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए बैच आधार पर काऊंसलिंग 7 जुलाई को होगी। इसमें जिला मंडी और अन्य जिलों से संबंधित पात्र अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। काऊंसलिंग में वहीं अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो भाषा अध्यापक भर्ती एवं पदोन्नति नियम-2013 के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने कहा कि न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों से संबंधित प्रार्थी जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है, वे ही काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अपने आवश्यक दस्तावेजों, शैक्षणिक व व्यावसायिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रति व सत्यापित प्रति एवं एक पासपोर्ट आकार की फोटो सहित निर्धारित तिथि को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी के कार्यालय में उपस्थित हों।
इन बैच के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग
सामान्य श्रेणी के 16 पदों के लिए 2001 बैच के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सामान्य ईडब्ल्यूएस के 4 पदों 2005, एसटी 8 पदों के लिए 2006, एसटी बीपीएल के 1 के लिए 2006, ओबीसी के 6 पदों के लिए 2006, ओबीसी बीपीएल के 1 पद के लिए 2006 और एसटी श्रेणी के 1 पद के लिए अभी तक के अभ्यर्थी काऊंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here