अब कार्पोरेट सैक्टर रिटायरीज को-ऑर्डीनेशन कमेटी ने दी परिवार सहित शिमला कूच की धमकी

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 11:58 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): एनपीएस कर्मचारियों के बाद अब प्रदेश कार्पोरेट सैक्टर रिटायरीज को-ऑर्डीनेशन कमेटी ने पैंशन की बहाली को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर देवी लाल ने कहा कि सरकार ने पैंशन बहाली की अधिसूचना जारी नहीं की तो वे इसी विधानसभा सत्र के दौरान परिवार सहित शिमला कूच करेंगे। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि धूमल सरकार ने अक्तूबर 1999 में निगम के कर्मचारियों के लिए पैंशन योजना शुरू की थी और करीब 1300 कर्मचारियों को इसका लाभ मिला था। तत्कालीन धूमल सरकार ने कार्पस फंड बनाया था और उसमें 3 करोड़ रुपए डाले थे। इसी फंड से निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पैंशन मिलनी आरंभ हुई थी लेकिन अक्तूबर 2004 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया। इस कारण करीब 6730 कर्मचारी इस लाभ से वंचित हो गए। 

वर्ष 2007 व 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के घोषणा पत्र में निगम के कर्मचारियों की पैंशन बहाल करने का वायदा किया गया था लेकिन इसे आज तक लागू नहीं किया गया है। उनका कहना है कि जब विधायकों को पैंशन मिल सकती है तो इतने वर्ष तक सरकारी सेवा देने के लिए उन्हें इस लाभ से वंचित क्यों रखा जा रहा है। सोलन में शुक्रवार को कमेटी के प्रदेश भर के पदाधिकारियों का सम्मेलन हुआ। इसमें सिरमौर, शिमला, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर सहित अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन में मांग की गई कि सरकार करीब 20 निगमों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पैंशन योजना लागू करे, जो इस लाभ से वंचित रह गए हैं।

प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार को कई बार ज्ञापन दिया, लेकिन ज्ञापन पर कोई अमल नहीं किया गया। अब जल्द प्रदेश कार्पोरेट सैक्टर रिटायरीज को-ऑर्डीनेशन कमेटी की बैठक शिमला में होगी, जिसमें सरकार के खिलाफ आर-पार की जंग का ऐलान किया जाएगा। कमेटी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शीघ्र निगमों के कर्मचारियों के लिए पैंशन योजना लागू करें, जिसकी अधिसूचना 1999 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने की थी। उन्होंने कहा कि कमेटी ने एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा था और उन्होंने सरकार को यह मामला हल करने को कहा भी था। हैरानी की बात है कि सरकार ने प्रधानमंत्री के आदेशों को भी दबा दिया है। इस अवसर पर रविंद्र सिंह राणा, भीम सिंह चौहान, राज कुमार, प्रकाश चंद, रणजीत गुलेरिया व विनोद गुप्ता उपस्थित रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News