हिमाचल में काेरोना के 100 नए पॉजिटिव मामले, 350 से ऊपर हुए एक्टिव केस
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 11:29 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना बेलगाम होने लगा है। शुक्रवार को एक साथ 100 मामले पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के कोरोना की टैस्टिंग बढ़ाने के निर्देशों के बाद 1448 सैंपलों की जांच में यह 100 मामले नए आए हैं, जिसमें सर्वाधिक जिला शिमला में 33 और उसके बाद मंडी में 22 मामले नए आए हैं। प्रदेश में 1140 रैंडम एंटीजन टैस्टिंग (रैट), 297 आरटी-पीसीआर और 11 टैस्ट ट्रू नॉट के किए गए हैं। प्रदेश में मंडी, शिमला, सोलन व कांगड़ा में सर्वाधिक एक्टिव केस चले हुए हैं।
नए आए मामलों में बिलासपुर में 3, चम्बा में 1, हमीरपुर में 14, कांगड़ा में 22, किन्नौर में 2, कुल्लू में 1, मंडी में 18, शिमला में 33, सोलन में 6 मामले नए आए हैं जबकि 31 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। एक्टिव चल रहे 354 मामलों में बिलासपुर, चम्बा, किन्नौर व कुल्लू में 10-10, हमीरपुर में 27, कांगड़ा में 51, लाहौल-स्पीति में 2, मंडी में 79, शिमला में 77, सिरमौर में 14, सोलन में 60 व ऊना में 4 मामले शामिल हैं। कोविड के अब तक राज्य में 3,13,339 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,08,770 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, लेकिन 4194 लोगों को इस बीमारी से जान भी गंवानी पड़ी है।
अस्पतालों व बाजारों की भीड़, मास्क से बना रही दूरी
अस्पतालों और बाजारों की उमड़ रही भीड़ और ऊपर से मास्क न पहनने के कारण इसका संक्रमण फैलने लगा है। मौसम परिवर्तन के कारण जहां लोग वायरल रोगों की चपेट में आ रहे है, वहीं कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं जबकि केंद्र सरकार की ओर से एच3एन2 इंफ्लूएंजा को लेकर भी हिदायतें जारी की गई हैं, क्योंकि इसके लक्षण भी कोरोना से मिलते-जुलते हैं, लेकिन बावजूद इसके मास्क अभी भी अनिवार्य रूप से नहीं किया गया है और लोग इससे बेफिक्र होकर घूम रहे हैं, जोकि चिंतनीय है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा