शिमला में फिर लौटा कोरोना, अमेरिका से लौटा डाॅक्टर निकला पॉजिटिव
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 10:54 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लंबे अंतराल के बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। अमेरिका से लौटे एक डाॅक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। यह आईजीएमसी में ही पहले डाॅक्टर रह चुके हैं और अमरीका से वापस लौटे थे। उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उनका कोविड टैस्ट हुआ और वह पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। कोरोना मरीज के आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने एक बार फिर से डैडिकेटिड वार्ड शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा मेकशिफ्ट अस्पताल को फिर से खाली करवा दिया गया है। इसे पल्मनरी महिला वार्ड बनाया गया था लेकिन कोविड के मरीज के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन भी चौकस हो गया है और अब मेकशिफ्ट अस्पताल को कोविड रोगियों के लिए खाली करवाया गया है। आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने कहा कि अमरीका से लौटे डाॅक्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं और उन्हें अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। उनकी सेहत में सुधार है, फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। डैडिकेटिड वार्ड को फिर से शुरू कर दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शुक्रवार को कर लिया ये काम तो मां लक्ष्मी हमेशा रहेंगी आप पर मेहरबान

लक्ष्मी मां की पूजा में तुलसी रखने से नाराज हो जाती हैं धन की देवी, ये है वजह

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

अमेरिकी विदेश नीति के महानायक हेनरी का 100 साल की उम्र में निधन, चीन से संबंध सुधारने में निभाई थी अहम भूमिका