हिमाचल में कोरोना के 315 नए पॉजिटिव केस, कांगड़ा जिले में एक की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 07:49 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): कांगड़ा जिले में कोरोना से 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 315 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 18, चम्बा के 13, हमीरपुर के 31, कांगड़ा के 124, किन्नौर का 1, कुल्लू के 13, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 37, शिमला के 29, सिरमौर 7, सोलन 13 और ऊना के 28 मरीज शामिल हैं। एक दिन के अंदर 431 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 319734 पहुंच गया है। वर्तमान में 1672 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 313829 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5191904 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4872151 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4212 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here