हिमाचल में कोरोना से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 255 नए पॉजिटिव मामले
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 07:53 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना ने बुधवार को फिर एक जान ले ली है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोविड के कारण मौत हो गई है जबकि एक ही दिन में 255 नए आए मामलों के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 755 हो गई है। प्रदेश में 4267 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से आरएटी के 3686, आरटी-पीसीआर के 562 व ट्रू नॉट के 19 सैंपल शामिल रहे।
नए आए मामलों में सबसे अधिक 85 जिला कांगड़ा में आए है, जबकि मंडी में 51, बिलासपुर में 26, चम्बा में 10, हमीरपुर मे 14, किन्नौर में 4, कुल्लू में 13, लाहौल-स्पीति में 5, शिमला में 19, सिरमौर में 8, सोलन में 17 और ऊना में 3 मामले शामिल है। एक्टिव हुए 755 मामलों में सबसे अधिक जिला कांगड़ा में 189, मंडी में 164, शिमला में 127, सोलन में 68, हमीरपुर में 59, बिलासपुर में 48, चंबा में 23, किन्नौर में 12, कुल्लू में 29, लाहौल-स्पीति में 11, सिरमौर में 20, ऊना में 5 मामले शामिल है। हालांकि बुधवार को 73 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए है लेकिन कोविड के एक्टिव केसों में अब इजाफा होने लगा है और मौतों का क्रम भी थम नहीं रहा है।
अब तक प्रदेश में कोविड के 313952 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 308980 लोगों ने इस बीमारी पर काबू पाया है लेकिन 4196 लोगों की जान भी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने न केवल टैस्टिंग बढ़ाने अपितु कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने की कड़ी हिदायतें जारी कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here