कोरोना भूत कर रहा आम लोगों को जागरूक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 03:26 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन कुमार) : विधायक धर्मशाला विशाल नैहरिया ने बताया कि कोरोना वायरस बारे विभिन्न भ्रांतियों और संक्रमण रोकने के लिए बरती जा सकने वाली सावधानियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अलग अंदाज में भूतनुमा वेशभूषा में पुरूषोतम नामक एक कलाकार को लगाया गया है। इस कार्य में चंद्र भारद्वाज उनका साथ देंगे। यह भूत कर्फ्यू ढ़ील के दौरान प्रतिदिन लोगों कोविड-19 के बारे में जागरूक कर रहा है। इस जागरूकता अभियान के लिए उपमंडलाधिकारी धर्मशाला हरीश गज्जू से अनुमति ली गई है।

कोरोना भूत धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के कोतवाली, कचहरी, दाड़ी,  भागसूनाग, मैक्लोडगंज में दिखाई दे चुका है ओर फतेहपुर, चेतडू, बगली, गग्गल, टंग, बडोई इत्यादि में शीघ्र ही लोगों को दिखाई देगा व इसके साथ ओर भी क्षेत्रों के लोगों को इस कार्यक्रम द्वारा जागरुक किया जायेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोडने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन किया हुआ है लेकिन कुछ लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे कि लॉकडाऊन नागरिकों को संक्रमण से बचाने के लिए ही लगाया गया है। इसीलिए अब कोरोना भूत को जागरूकता फैलाने के लिए लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News