Breaking News : हिमाचल में कोरोना को बड़ा झटका, एक ही दिन में ठीक हुए 17 मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 10:34 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के लिहाज से बड़ी राहत की खबर आई है। हिमाचल में मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना के 17 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा हमीरपुर जिला में 9 लोग ठीक हुए हैं। इसी तरह मंडी जिला के 4, कांगड़ा का एक, बिलासपुर का एक, ऊना का एक और एक मरीज सिरमौर जिला का ठीक हुआ है। बता दें हिमाचल में अब तक136 मरीज स्वस्थ हो चुक हैं। आज ठीक हुए मरीजों के साथ अब हिमाचल में एक्टिव केस 200 रह गए हैं।

बता दें कि आज हिमाचल में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 कांगड़ा और 2 मंडी जिला से हैं। हालांकि एक मामला चम्बा के डल्हौजी में भी सामने आया है, जिसमें जम्मू से लौटे सैनिक का 5 साल का बच्चा पॉजीटिव पाया गया है लेकिन यह मामला जम्मू में जोड़ा जाएगा। इन मामलों के साथ हिमाचल में कुल मरीजों का आंकड़ा 345 पहुुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News