कोरोना इफ़ेक्ट: अब निःशुल्क भोजन नहीं बांट पाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 03:26 PM (IST)

ऊना (विशाल) : महादेव मंदिर की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरू का लंगर ट्रस्ट के माध्यम से प्रदान किए जा रहे निशुल्क भोजन की सेवा को अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस को लेकर जारी हुई एडवायजरी के चलते अस्पताल प्रशासन ने इस लंगर को फिलहाल रोकने के आदेश दिए हैं। 
PunjabKesari
उक्त लंगर पिछले लगभग 6 माह से अधिक समय से क्षेत्रीय अस्पताल में चलाया जा रहा था जोकि यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों को रोजाना दोपहर का भोजन मुहैया करवा रहा था। यहां रोज लगभग 600 से 800 लोगों को दोपहर का भोजन निःशुल्क तौर पर वितरित किया जाता था। वहीं शाम के समय ट्रस्ट द्वारा दिए जाने वाले चाय, दूध, बिस्किट की सुविधा को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए ट्रस्ट पदाधिकारी अश्विनी जैतिक व दिनेश गुप्ता ने बताया कि सीएमओ कार्यालय से आए आदेशों के कारण इस लंगर सेवा को स्थगित किया गया है और आगामी निर्देश आने पर इसको फिर से रोजाना की तरह शुरू किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News