बड़ी सफलता : पुलिस ने ट्रक से पकड़ा 1735 किलोग्राम चूरा-पोस्त, लाखों में है कीमत

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 03:47 PM (IST)

ऊना (अमित): लॉकडाऊन के बीच नशे के काले कारोबार को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी ऊना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ऊना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक से 1735 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस टीम को देर रात हरोली उपमंडल के तहत आते गांव अमराली में नाकेबंदी के दौरान यह सफलता हासिल हुई। हरोली थाना क्षेत्र के तहत पड़ते गांव अमराली में हरोली थाना की टीम ने देर रात नाकेबंदी की हुई थी। चूरा-पोस्त की खेप को बोरियों में भरकर रखा गया था, जिसकी बाजार में 40 से 45 लाख कीमत आंकी जा रही है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
PunjabKesari, Truck Image

पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशे का जखीरा कहां से लाया गया है और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था। एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने सुबह खुद हरोली थाना में पहुंच पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि ट्रक से बड़ी मात्रा मेंचूरा-पोस्त बरामद किया है लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया है। एसपी ने दावा किया कि ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
PunjabKesari, Police Team Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News