प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी को रिझाने के चक्कर में मर्यादा भूले कांग्रेसी, जूते पहनकर पहुंचे मंदिर

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 05:24 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): देहरा में प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी संजय दत्त के दौरे के दौरान जहां देहरा ब्लॉक कांग्रेस में खूब गुटबाजी देखने को मिली, वहीं इस दौरान कांग्रेसी अपनी मार्यदा भी भूलते नजर आए। बता दें कि देहरा के राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहले देहरा ब्लॉक कांग्रेस के 2 गुट आपस में उलझते रहे लेकिन जब बाद में कार्यक्रम के तय स्थान पर पहुंचे तो मंदिर में कांग्रेसी जूते पहने नजर आए। इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी का देहरा पहुंचने पर ब्लॉक कांग्रेस देहरा के अध्यक्ष हरिओम शर्मा और प्रदेश कोषाध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा ने अलग-अलग स्वागत किया, वहीं इन दोनों के समर्थकों ने संजय दत्त के सामने अपने-अपने नेता की नारेबाजी भी की। इस दौरान सहप्रभारी को किसी व्यक्ति विशेष की नारेबाजी न कर संगठन को मजबूत करने की नसीहत देनी पड़ी।
PunjabKesari

टिकट आबंटन से मेरा कोई संबंध नहीं
कांग्रेस के सहप्रभारी संजय दत्त ने कहा कि वह संगठन की मजबूती के लिए हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक छोटे से सिपाही हैं और यहां पर टिकट आबंटन से उनका कोई संबंध नहीं बल्कि यह शीर्ष नेतृत्व उचित समय पर तय करता है। उन्होंने टिकट आबंटन की बात न करके देहरा में संगठन को मजबूत करने के बारे में बात करने के लिए कहा। बता दें कि देहरा कांग्रेस के इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा व प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा द्वारा सहप्रभारी संजय दत्त के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन करने की होड़ दिखी। एक ओर जहां डाॅ. राजेश के समर्थक डाॅ. राजेश का स्टीकर लगाई गाड़ियों में आए, वहीं हरिओम समर्थक हरिओम शर्मा का स्टीकर लगी गाड़ियों में देहरा पहुंचे।
PunjabKesari

हैलीकाॅप्टर में घूमने वाले मुख्यमंत्री हैं जयराम
वहीं कांग्रेस के सहप्रभारी  जयराम सरकार पर भी खूब बरसे। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो हैलीकाॅप्टर में घूमने वाले मुख्यमंत्री हैं जमीन पर तो वे चलते ही नहीं, लोगों की परेशानियों का कैसे उन्हें पता चलेगा। वहीं इस दौरान डॉ. राजेश शर्मा से इस बार देहरा में प्रत्याशी देहरा का ही धरतीपुत्र होगा के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आसमां में कोई भी पैदा नहीं होता सभी धरती पर ही पैदा होते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News