रामलाल ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-कर्ज लेकर रैलियां कर रही भाजपा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 12:30 AM (IST)

शिमला (राक्टा): सरकार ने कर्ज लेने के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन का दावा करने वाली भाजपा सरकार के दोनों इंजन फेल हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्ज के नाम पर मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के शासनकाल में प्रदेश पर 35000 करोड़ रुपए का कर्ज था, जो अब बढ़कर 70000 करोड़ रुपए से ऊपर हो गया है। वर्तमान सरकार कर्ज लेकर भाजपा की रैलियां और पार्टी कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है। रामलाल ठाकुर ने  हैरानी जताई कि पिछले 5 साल से इस मंदिर में अधिकारी की नियुक्ति ही नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी की नियुक्ति सरकार इसलिए नहीं कर रही है, ताकि ट्रस्ट के पैसे को हजम कर सकें। 

बिना मंजूरी हो रहा सड़कों का निर्माण
रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री से बिलासपुर के कोठीपुरा में बने एम्स का उद्घाटन करवाने की फिराक में है जबकि अभी यह अधूरा है। उन्होंने भानुपल्ली से बिलासपुर लेह रेललाइन बिछाने के लिए पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कीरतपुर से बिलासपुर फोरलेन सड़क निर्माण में भी पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।  

पाइपें बिछा दीं लेकिन पानी नहीं
प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र से जल जीवन मिशन के तहत मिली धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।  सरकार ने पानी की पाइपें तो बिछा दी लेकिन लोगों को जल नहीं मिल रहा है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ठेकेदारों को पाइप खरीद के लिए करोड़ों रुपए पहले ही दे दिए जबकि पूरी पाइपें अभी तक नहीं आई हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News