भाजपा को भी यकीन, प्रदेश में आने वाली है कांग्रेस की सरकार : राजेंद्र राणा
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 05:19 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): उद्घाटनों की होड़ में लगी बीजेपी बेशक मिशन रिपीट की हवाई बातें कर रही है लेकिन जिस तरह से आधे-अधूरे व भवन निर्माण कार्यों का उद्घाटन बीजेपी सरकार कर रही है, उसको देखकर यकीनी तौर पर कहा जा सकता है कि बीजेपी को मिशन रिपीट की कोई उम्मीद नहीं बची है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रैस बयान में कही है।
राणा ने कहा कि उद्घाटनों को लेकर भले ही चमचागिरी करते हुए कुछ अधिकारी बीजेपी से गलत उद्घाटन करवाने में लगे हैं लेकिन अधिकांश आला प्रशासनिक अधिकारी बताते हैं कि जिस तरह उद्घाटनों को लेकर बीजेपी सरकार ने आपाधापी मचाई है उसको देखकर लगता है कि बीजेपी सरकार को अभी से हार का यकीन होने लगा है और हार के इस खौफ को देखते हुए सरकार अब आनन-फानन में आधे-अधूरे उद्घाटनों को करने के लिए दौड़ पड़ी है। अगर बीजेपी ने ऐसे ही आधे-अधूरे निर्माण कार्यों का क्रम जारी रखा तो जनता काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
राणा सुजानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हैरानी यह है कि 15 दिन पहले सुजानपुर में जिस मिनी सचिवालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है उस पर अभी तक ताले लटके हुए हैं और उद्घाटन पट्टिकाएं बीजेपी की आपाधापी का सबूत बन कर जनता का मुंह चिढ़ा रही हैं जबकि ऊहल में जिस रैस्ट हाऊस का उद्घाटन इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने किया है उस पर भी ताले लटके हुए हैं। राणा ने खुलासा किया है कि अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि अब चौरी में बन रहे लोकपाल भवन के उद्घाटन का दबाव प्रशासनिक अमले पर बनाया गया है। हालांकि अधिकारी बता रहे हैं कि जिस लोकपाल भवन के उद्घाटन के लिए बीजेपी के नेताओं ने दबाव बनाया है उस लोकपाल भवन का अभी सिर्फ लैंटर पड़ा है, दीवारें बननी शेष हैं।
भवन की कम्पलीशन के लिए अभी समय लगना है लेकिन बीजेपी सिर्फ लेंटर पड़े लोकपाल भवन का उद्घाटन करने की जल्दी में है, जिसके लिए विभाग को उद्घाटन पट्टिका बनाने व उद्घाटन करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। राणा ने कहा कि 5 वर्षों तक सुजानपुर के विकास में रोड़े अटकाने वाली बीजेपी यह न भूले कि जनता का भरोसा व आशीर्वाद उद्घाटनों से नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर विकास करवाकर जीता जाता है। राणा ने कहा कि सुजानपुर की जनता सब देख-परख रही है। बीजेपी की इन झांसेबाजियों का आने वाले समय में गिन-गिन कर हिसाब करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here