लवी मेले का समापन, EVM के चलते स्कूल में नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 10:26 AM (IST)

रामपुर (बिशेषर नेगी): 4 दिन तक चले लवी मेले का समापन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया। मुख्यमंत्री ने लवी मेला मैदान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले और त्यौहार भारतीय समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि लवी मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और यह विशुद्ध रूप से व्यापारिक मेला है।
PunjabKesari

11 नवंबर से शुरू हुआ था लवी मेला
इस बार लवी मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पदम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित नहीं किए गए। इसका कारण स्कूल परिसर में ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सांस्कृतिक कार्यक्रम को वहां से बदलकर मेला मैदान में ही किया गया है। लवी मेला 11 नवंबर से शुरू हुआ था। इसका शुभारंभ हिमाचल के राजयपाल आचार्य देवव्रत ने किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News