9वीं और जमा एक कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 01:06 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की तरफ से संचालित की गई वार्षिक परीक्षाओं में 9वीं और जमा एक के जिन नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम स्कूलों द्वारा कम्पार्टमेंन्ट घोषित किया गया था, उनकी परीक्षा संबंधित स्कूलों में निम्नलिखित तिथियों/ समयानुसार आयोजित की जाएगी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने दी।

उन्होंने बताया कि इसमें 9वीं और जमा एक के परीक्षार्थियों की परीक्षा 16 सितंबर को सुबह 8.45 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा मार्च में आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा नियमित, कम्पार्टमैंट, श्रेणी सुधार, व अतिरिक्त विषय के पुनर्मूल्यांकन से संबंधित मूल प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करवाने की तिथि को दिनांक 09 अगस्त से बढ़ा कर 31 अगस्त तक किया जाता है।

उपरोक्त निर्धारित अंतिम तिथि तक परीक्षार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र डाक द्वारा या दस्ती बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा और परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन सम्बन्धी परिणाम रदद् कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News