HPTSB: 32 परीक्षा केंद्रों पर 4441 अभ्यर्थियों ने दी बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा, 493 रहे अनुपस्थित
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 02:48 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): रविवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा पैट परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए कुल 4934 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से करीब 4441 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अपीयर हुए हैं वहीं 493 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी रही। तकनीकी बोर्ड कार्यालय धर्मशाला से भी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की गई। वहीं तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव अशोक पाठक ने कहा कि रविवार को बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा करवाई गई है। अब रिजल्ट के बाद सीटों का आबंटन करने के लिए काऊंसलिंग करवाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here