हिमाचल में भांग की खेती को लीगल बनाने के लिए कमेटी ने सदन में रखी रिपोर्ट, नेता विपक्ष ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 05:32 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को सरकार वैध करने जा रही है जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री जगत नेगी ने एक रिपोर्ट विधानसभा सदन पटल पर रखी। अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भांग की खेती को जल्द ही लीगल किया जाएगा। बीते बजट सत्र में भांग की खेती को लीगल करने का मुद्दा सदन में उठा था, जिसके बाद सरकार ने पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी बनाई गई जिसने भांग की खेती करने वाले राज्यों का अध्ययन किया और आज कमेटी की रिर्पोट को सदन में रखा गया है। कमेटी ने राज्य के सभी जिलों का दौरा कर पंचायत स्तर से जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए और अन्य राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर का दौरा कर भांग की खेती को औषधीय और औद्योगिक रूप में अपनाने की बारीकियां की जानकारी ली है। 

भांग की खेती को लेकर तैयार की जाएगी एसओपी 
जगत सिंह नेगी ने कहा कि पड़ोसी राज्य उतराखंड सहित अन्य राज्यों में नशा मुक्त भांग की खेती लीगल है। एनडीपीएस एक्ट में भी भांग की खेती पर राज्यों को लीगल करने का अधिकार दिया गया है। भांग की खेती से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिल सकती है लेकिन इससे नशे को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति न हो। इसके लिए भांग की खेती को लेकर एसओपी तैयार की जाएगी। बीज सरकार देगी और खेती पॉलीहाऊस में होगी। खेत में इसका भी प्रावधान किया जाएगा। सरकार पूरा चैक रखेगी की भांग की खेती का नशे में प्रयोग न हो।

जयराम ने भांग की खेती लीगल करने पर सवाल उठाए
विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल में भांग की खेती लीगल करने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ पुलिस भांग की खेती को उखाड़ रही है तो दूसरी तरफ भांग की खेती को लीगल कर रही है। सरकार नशा मुक्त भांग की खेती करने की बात कह रही है लेकिन ये कैसे हो पाएगा इस पर सवाल है। दूसरे राज्यों में क्या परिणाम रहे हैं। उस पर जानकारी के अलावा जनभावना का भी ध्यान रखना होगा।

12 हजार वर्ष पुराना है भांग की खेती का इतिहास
भांग की खेती से हिमाचल को 18 हजार करोड़ की आय का अनुमान है। राज्य के 2400 एकड़ में अनुमानित भांग की संगठित अवैध खेती होती है। गांजा पुराने हिमाचल के मंडी, कुल्लू, सिरमौर, शिमला व चम्बा के कुछ क्षेत्रों में उगाया जाता है। भांग की खेती का इतिहास 12 हजार वर्ष पुराना है। भांग का वैसे तो औषधि के रूप में उपयोग की किया जाता रहा है लेकिन नशे के रूप में भांग को लेकर हिमाचल के कुछ जिले खासे बदनाम भी हैं। कुल्लू का मलाणा क्षेत्र को तो भांग का हब माना जाता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News