सीएम की जनसभा को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी पड़ी महंगी

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 03:38 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत) : हाल ही में सिहुंता में हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे में हुई जनसभा की पोस्ट पर गाली-गलोज करना एक युवक को भारी पड़ा है। थाना में दर्ज हुए मामले के बाद डीएसपी विशाल वर्मा ने भी शुक्रवार को चुवाड़ी थाने पहुंच मामले की जानकारी ली। पुलिस थाना चुवाड़ी में फेसबुक पर कमेंट के मामले की शिकायत आने के बाद एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में सीएम के सिहुंता में कार्यक्रम के दौरान विधायक विक्रम जरयाल के भाषण देते हुए फोटो पोस्ट की गई थी।

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक सिहुंता क्षेत्र के ही फेसबुक यूजर ने गाली-गलोज तथा जातिसूचक शब्द कहे थे। इस मामले की सिहुंता पुलिस चौकी में आई शिकायत के बाद गुरुवार को पुलिस थाना चुवाड़ी में उक्त फेसबुक यूजर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की एक फोटो पर कमेंट को लेकर मिली शिकायत के बाद एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News