दर्दनाक हादसा: गैस सिलैंडराें से भरे ट्रक और स्कूटी में टक्कर, युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 06:51 PM (IST)

थुनाग (ख्यालीराम): पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत लेहगला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और एक स्कूटी के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पीयूष कुमार पुत्र दौलत राम निवासी गांव धनयार जरोल के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान गुलशन पुत्र हेम सिंह निवासी लंबाथाच गालशाकरा के रूप में की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद जंजैहली से गैस सिलैंडराें से भरा एक ट्रक चैलचौक की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक लेहगला के समीप पहुंचा ताे सामने से आ रही एक स्कूटी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी चला रहे पीयूष कुमार की माैके पर ही माैत हाे गई, वहीं स्कूटी पर पीछे बैठा गुलशन घायल हाे गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल गुलशन को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News