सोलन के शमलेच में बाइक-कार की टक्कर, एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 09:15 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन में रविवार को बाइक व कार की टक्कर हो गई। इस घटना में हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि बाइक पर सवार होकर रोहित व विकास हरियाणा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सोलन के शमलेच के नजदीक बाइक की सामने से आ रही एक कार से टक्कर हो गई। इस घटना में रोहित व विकास घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News