धू-धू कर जली बाइक, मालिक को हुआ हजारों का नुकसान
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 12:00 PM (IST)

धर्मशाला, (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत आते फतेहपुर में एक बाइक में अचानक आग लगने से बाइक मालिक को 30 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी अनुसार अग्निशमन अधिकारी कर्म चंद कश्यप ने बताया कि दोपहर करीब 12.15 बजे मुख्य अग्निशमन केंद्र धर्मशाला को इस आग से संबंधित घटना की सूचना मिली। इसके बाद अग्निशमन की टीम वाहन के साथ मौके पर रवाना हुई और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि वाहन मालिक सचिन कुमार निवासी फतेहपुर के मुताबिक अचानक बाइक में आग लग गई थी। इस घटना में 30 हजार रुपए का नुक्सान आंका गया है। अग्निकांड पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की ओर से चार सदस्यीय टीम को भेजा गया था, जिसमें तीन फायरमैन व एक चालक शामिल था।