बस-बाइक की टक्कर में 2 बच्चियों सहित 4 घायल, गंभीर हालत में PGI रैफर

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 06:16 PM (IST)

शिलाई (रवि तौमर): वीरवार को शिलाई-पांवटा साहिब नैशनल हाईवे पर कच्ची ढांग के  पास बस और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दंपति व 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपति अपनी 2 बच्चियों के साथ सतौन में अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे तथा वापस अपने घर करनाल लौट रहे थे। जब वे बाइक (एचआर 40जी-5313) पर पांवटा की तरफ आ रहे थे तो कच्ची ढांग के पास पांवटा से शिलाई की तरफ जा रही एक निजी बस (एचपी 17ए-4210) से बाइक  की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपति व उसकी दोनों बेटियां घायल हो गए।

पांवटा अस्पताल से पीजीआई रैफर किया परिवार

घायलों को 108 एंबुलैंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रैफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि बाइक सवार करनाल निवासी कर्मवीर, उसकी पत्नी पूजा तथा उनकी 3 व 5 वर्षीय बेटियों वंशिका व अर्चिता को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News