Weather Update: हिमाचल में ठंड बरकरार, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:29 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का रंग मिला-जुला बना हुआ है। अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन कई जगह दिन का पारा औसत के आसपास या उससे भी दो से तीन अंश सेल्सियस नीचे ही सिमटा रहा। यह संकेत देता है कि प्रदेश में ठंड का प्रभाव अभी भी कायम है।

पारा कहाँ गिरा, कहाँ चढ़ा?

राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी का सितम सबसे ज़्यादा महसूस किया गया। लाहौल-स्पीति घाटी के ताबो में रात का तापमान शून्य से पाँच डिग्री नीचे चला गया, जिसने इसे प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बना दिया।

इसके विपरीत, निचले और मैदानी इलाकों में धूप की तपिश थोड़ी बढ़ी। ऊना और पांवटा साहिब में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ, जो राज्य में सबसे अधिक रहा।

धुंध और दृश्यता का हाल

सर्दियों की दस्तक के साथ ही कुछ इलाकों में सुबह की धुंध का प्रकोप भी देखने को मिला। मंडी जिले के सुंदरनगर में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण नज़र केवल 100 मीटर तक ही जा पाई। वहीं, बिलासपुर में हल्की धुंध का असर रहा, जहाँ दृश्यता 500 मीटर तक बनी रही।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा। अनुमान है कि प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा और लोगों को तेज़ धूप का आनंद मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News