अग्रिशमन के लिए NDRF की एक समर्पित बटालियन गठित करेगी सरकार : सुक्खू

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 09:22 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में चुनावों के बाद जंगलों में लग रही आग को समय पर नियंत्रित करने को लेकर सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। भविष्य में वनों में आग लगने की घटनाओं को नियंत्रित करने और इससे होने वाले नुक्सान को कम करने के लिए राज्य सरकार अग्निशमन के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित NDRF की एक समर्पित बटालियन गठित की जाएगी। बटालियन गठित करने को लेकर सरकार विचार कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में वनों को आग से बचाने के उपायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने वन विभाग को आग की घटनाओं के कारणों की जांच करने और आवश्यक कार्यवाही की सिफारिश करने के लिए सरकारी एजैंसी से अध्ययन करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

वनों में आग की 1412 घटनाएं दर्ज
सुक्खू ने कहा कि 374 वन बीट आग लगने की घटनाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील है तथा इन क्षेत्रों में अग्निशमन सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक वनों में 1412 आग की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन घटनाओं से 2789 हैक्टेयर हरित क्षेत्र सहित 12718 हैक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है, जिससे 4.61 करोड़ रुपए का प्रारंभिक वित्तीय नुक्सान आंका गया है। उधर सोमवार को शिमला-कालका रेल मार्ग पर सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही। रेलवे ट्रैक के आसपास गत दो दिनों से जंगल की आग के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News