Himachal: नशे पर नकेल कसने के लिए पड़ोसी राज्यों से तालमेल बिठा रही सरकार : सुक्खू

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 11:37 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार नशे पर नकेल कसने के लिए पड़ोसी राज्यों से तालमेल बिठा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश व जिला स्तर पर कमेटियां गठित की हैं। इसके अलावा कांगड़ा, शिमला और कुल्लू में 3 फील्ड यूनिट का गठन किया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बात विधानसभा में शीतकालीन सत्र में नियम-101 के तहत विधायक सुखराम चौधरी और कुलदीप सिंह राठौर की तरफ से लाए गए संकल्प के उत्तर में दी।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, जिला स्तर पर डीसी तथा एडीजीपी सीआईडी की अध्यक्षता में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार नशे से दूर रहने के लिए शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों व युवाओं को जागरूक कर रही है। नशा छोड़ो पर्यावरण बचाओ और देवभूमि को सुरक्षित बनाओ विषय पर आयोजित अभिभावक-शिक्षकों की बैठक में 150 स्कूलों के करीब 16 हजार छात्रों ने भाग लिया। इसी तरह पुलिस तस्करों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर-1908 पर सूचना दी जा सकती है।

पुलिस थाना स्तर पर नशा निवारण समितियां गठित की गई हैं। इसके अलावा मोबाइल फ्री एप शुरू किया गया है। हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में पीआईटी एनडीपीएस एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें 2 अधिवक्ताओं को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट को और प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News