सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए सरकार तैयार करेगी विस्तृत योजना : सुक्खू
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 10:07 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगी ताकि वे निर्बाध अपनी इच्छा के अनुरूप उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने बालिकाओं को एक लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने का परामर्श दिया। आश्रम में रहने वाली बालिकाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। यह बात उन्होंने रविवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद शिमला में टूटीकंडी स्थित बालिका आश्रम का दौरे के दौरान बालिकाओं को संबांधित करते हुए कही।
ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपए देने की घोषणा
उन्होंने आश्रम की बालिकाओं की प्रतिभा की सराहना की और अधिकारियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, राजेश धर्माणी, इंद्रदत्त लखनपाल, सुंदर सिंह ठाकुर, केवल सिंह पठानिया, संजय अवस्थी एवं सुरेश कुमार, पूर्व विधायक सोहन लाल, मुख्य सचिव आरडी धीमान, प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा, जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी, अतिरिक्त निदेशक एकता काप्टा व पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भी उपस्थित रहीं।
आश्रम के उचित रखरखाव को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आश्रम का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने को विस्तृत योजना तैयार की जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here