Shimla: सीएम सुक्खू बोले-पूर्व सरकार ने हिमाचल के हितों को बेचा, विपक्ष के नेता की सरकार नहीं करवा रही जासूसी
punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 04:19 PM (IST)
शिमला (योगराज): नेता विपक्ष के सरकार पर ड्रोन से जासूसी करने के आरोपों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार किसी की जासूसी नहीं करवा रही है। मामला गंभीर है इसलिए सरकार इसकी जांच करवाएगी और ईडी और सीबीआई को भी पत्र लिखकर पूछा जाएगा कि कहीं वे नेता विपक्ष की जासूसी तो नहीं करवा रहे हैं। नेता विपक्ष हताशा में हैं और बिना बात सुने ही सदन से वॉकआऊट कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर पूर्व में हिमाचल के हितों को बेचने को आरोप लगाए और कहा कि 4 पावर प्रोजैक्ट्स में रॉयल्टी को कम करके हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी को खराब किया, जिसमें संशोधन कर सरकार ने केंद्र सरकार से भी मुद्दा उठाया है और अगर सरकार की शर्तों के मुताबिक इन पावर प्रोजैक्ट्स की कंपनियों ने काम नहीं किया तो सरकार इन्हें अपने अधिकार में ले लेगी।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के वॉकआऊट को निराधार बताया और कहा कि विपक्ष बिना पूरी बात सुने ही सदन से वॉकआऊट कर रहे हैं। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के साथ उनके साथी छल कर रहे हैं वॉकआऊट में सभी विधायक बाहर नहीं आ रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here