सीएम सुखविंदर सिंह ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में करवाए टैस्ट, जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 09:05 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में एहतियात के तौर पर अपने टैस्ट करवाए हैं।बताया जा रहा है कि सीएम ने पैर में दर्द की शिकायत के चलते टैस्ट करवाए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और वीरवार को चंडीगढ़ में रुके। इसके बाद उनका शुक्रवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन सकता है। यदि मुख्यमंत्री दिल्ली जाते हैं तो पार्टी आलाकमान के साथ मंत्रिमंडल विस्तार और निगम-बोर्ड में तैनाती को लेकर फिर से चर्चा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार आगे नहीं बढ़ पाई है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री अपने दिल्ली दौरे के दौरान आलाकमान से इस विषय को लेकर चर्चा कर चुके हैं।
मंत्रियों के 3 पद खाली
मौजूदा समय में मंत्रियों के 3 पद खाली हैं जिसके लिए राजेंद्र राणा का नाम प्रमुखता से उभरकर सामने आया है। उनके अलावा राजेश धर्माणी, यादविंद्र गोमा व सुधीर शर्मा भी मंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं। साथ ही विनय कुमार, संजय रत्न और इंद्रदत्त लखनपाल के नाम भी चर्चा में हैं। मंत्रिमंडल का यह विस्तार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर होगा। अब देखना यह है कि आलाकमान कब तक इसको अपनी स्वीकृति प्रदान करता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here