एनआईए व सीबीआई जांच के विकल्प पर विचार को सरकार तैयार : मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 11:04 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि चम्बा में युवक की हत्या के मामले को लेकर राज्य सरकार एनआईए व सीबीआई से जांच करवाने के विकल्प पर खुले मन से विचार करने के लिए तैयार है। सुखविंदर सिंह यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपी सलाखों के पीछे है, ऐसे में घर को जलाना और विपक्षी भाजपा का इस पर राजनीति करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह खुद मौके पर जाकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास आरोपी को लेकर किसी भी प्रकार के तथ्य हैं तो उसके आधार पर जांच होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की देव संस्कृति रही है। ऐसे में उपद्रव फैलाकर शांति को भंग करने का प्रयास करना सही नहीं है। मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा करना उनका दायित्व है। ऐसे में जब पर्यटक सीजन चल रहा है तो किसी भी तरह के माहौल को खराब करने की कोशिश गलत है। 

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
चम्बा घटना के आरोपी को सत्ता पक्ष के किसी नेता का संरक्षण दिए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष की तरफ से लगाए गए आरोप के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना के लिए दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय नेता ने भी वहां पर बातचीत की है। ऐसे में जो भी मांग की जाएगी, उसको मानने के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

जयराम विपक्ष के सम्मानित नेता, उनसे भी बात करूंगा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर विपक्ष के सम्मानित नेता हैं, वह उनसे भी बात करेंगे। ऐसे में यदि वह लिखकर देंगे तो एनआईए से जांच करवाने पर भी विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि मुद्दों को लेकर विरोध करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन ऐसे मामले को राजनीतिक रंग देना सही नहीं है। 

मेरे बयान का गलत अर्थ न निकालें, हिंदुत्व में विश्वास रखते हैं लोग
हिंदू बहुल राज्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर दिए गए बयान को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए। हिमाचल के लोग हिंदुत्व में विश्वास रखते हैं तथा प्रदेश में रहने वाले 2 से 3 फीसदी दूसरे संप्रदाय के लोग हैं। ऐसे में दूसरे संप्रदाय के लोगों की रक्षा करना भी सरकार का दायित्व है। 

जनता से शांति बनाए रखने की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और सरकार की स्थिति पर पूरी नजर है, साथ ही सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News