5 माह के कार्यकाल में लिए फैसलों पर शिमला की जनता ने लगाई मुहर : सुखविंदर सिंह

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 07:31 PM (IST)

शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने एक एतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होनें कहा कि ये पहली दफा हुआ है, जब किसी दल ने निगम में 24 सीटें जीती है। उन्होंने कहा कि 10 साल के लंबे अंतराल बाद शिमला एमसी में कांग्रेस काबिज हुई है। मुख्यमंत्री ने वीरवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ये बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में प्रदेश के सभी जिलों के लोग रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार ने 5 माह के कार्यकाल में जो फैसले लिए है, उन पर शहर की जनता ने मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए निगम चुनाव टालने की कोशिश की, जिसमें पूर्व सरकार सफल भी रही लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही एमसी के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने का फैसला लिया। कांग्रेस ने पार्टी के सिंबल और विचाराधारा पर चुनाव लड़ा और एक बड़ी जीत दर्ज। इस मौकेे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्री रोहित ठाकुर, हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। 

देश का सबसे धनी राज्य बनेगा हिमाचल
सीएम ने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश का आर्थिक बदहाली की स्थिति में लाकर खड़ा किया, ऐसे में सत्ता में आने के बाद कांगे्रस सरकार ने कड़े फैसले लिए। आय के साधन बढ़ाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी। उन्होंने कहा कि चार साल में प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर आ जाएगी और आगामी 10 साल में हिमाचल देश का सबसे धनी राज्य होगा। 

शिमला के विकास को सरकार वचनबद्ध
सीएम ने कहा कि शिमला शहर को सुंंदर और स्वच्छ बनाने के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है। शहर के सुर्कलर रोड़ को चौड़ा करने के साथ ही जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जो वायदे किए है, उन्हें पूरा किया जाएगा।

देशभर में जाएगा कांग्रेस की जीत का संदेश
सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिमला नगर निगम देश की सबसे पुरानी निगम है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव पार्टी चिन्ह पर हुए, ऐसे में स्वाभाविकरूप से पूरे देश में कांग्रेस की इस जीत का मैसेज जाएगा। उन्होंने कहा कि केेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया लेकिन भाजपा की विचारधारा को जनता ने वोट नहीं दिया।

थोड़ी बहुत गलतियां जानबूझकर भी होती हैं
सीएम ने कुछ टिकट सही न बांटने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि थोड़ी बहुत गलतियों जानबूझकर भी की जाती हैं। सीएम ने मुस्कारते हुए कहा कि कुछ जगह दोस्ती भी होती है। हिमाचल में ऐसा चलता है, कुछ जगह एक-दो लोगों ने दोस्ती भी निभाई। उन्होंने कहा कि वोटिंग वाले दिन बारिश न होती और मौसम साफ रहता है तो पार्टी ज्यादा सीटें जीतती।

ईवीएम से छेड़छाड़ की नहीं, जनता की सेवा करने की तकनीक जानते हैं
भाजपा के आरोपों पर सीएम ने कहा कि  शिमला की जनता पढ़ी लिखी है। उन्हें मालूम है समय के साथ किसके साथ चलना है। उन्होंने कहा कि सत्ता के दुरु प्रयोग के आरोप पूरी तरह से निराधार है। भाजपा के बालूगंज वार्ड में ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि हमें ईवीएम से छेड़छाड़ की तकनीक नहीं आती है, बस जनता की सेवा करने की तकनीक आती है।

मेयर-डिप्टी मेयर को लेकर जल्द होगी बैठक
मेयर और डिप्टी मेयर कौन होगा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही वह और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रचार में प्रत्याशियों ने खूब पसीना बहाया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News