शिमला वासियों का इंतजार बढ़ा: 31 जनवरी तक ओक ओवर-शिमला क्लब रोड रहेगा बंद
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 03:25 PM (IST)
शिमला। जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर तथा 31 दिसंबर, 2025 को जारी आदेशों की निरंतरता में ओक ओवर से मरीना चौक तक जाने वाली सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही को 31 जनवरी, 2026 तक बंद किया गया था।
इन आदेशों की निरंतरता में अब इस अवधि के दौरान ओक ओवर से लेकर शिमला क्लब तक गाड़ियों की आवाजाही को बंद किया गया है।

