Himachal: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगा विशेष औद्योगिक पैकेज
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 02:47 PM (IST)
शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर हिमाचल को भी विशेष औद्योगिक पैकेज की आवश्यकता है, ताकि प्रदेश में संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित किया जा सके।
सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों के लिए परिवहन सबसिडी योजना फिर से शुरू करने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण परिवहन की लागत काफी अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे औद्योगिक उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक अधोसंरचना, गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं और प्रमाणन प्रयोगशालाओं के लिए वित्तीय सहायता देने की अपील की और आईडीएस के तहत लंबित पूंजीगत सबसिडी की राशि जारी करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और हरसंभव सहायता दी जाएगी। इस बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील शर्मा और राम सुभग सिंह सहित राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here