हिमाचल में सुनसान राह पर हैवानियत! महिला से की छीना-झपटी... फिर दांतों से काटा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 10:23 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कोटखाई उपमंडल के तहत गुम्मा से बागी सड़क पर एक सनसनीखेज वारदात हुई। खलटूनाला नामक सुनसान स्थान पर, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना में, एक नेपाल मूल के व्यक्ति ने अकेली महिला को निशाना बनाया और छीना-झपटी करने का प्रयास किया।
महिला ने किया मुकाबला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने महिला को अकेला पाकर लूटपाट की कोशिश की। लेकिन, महिला ने हार नहीं मानी और डटकर उसका सामना किया। जब महिला ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया, तो घबराए हमलावर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। बचने के प्रयास में दरिंदे ने महिला के चेहरे (मुंह) सहित शरीर के कई संवेदनशील हिस्सों पर काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर भागे। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और मौके पर ही धर दबोचा।
आक्रोशित भीड़ ने तुरंत आरोपी को सड़क किनारे लगी रेलिंग से रस्सी से बांध दिया और घटना की सूचना कोटखाई पुलिस थाने को दी। इसी बीच, पीड़िता के कुछ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गुस्से में भड़के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसे अपने किए की सजा मौके पर ही भुगतनी पड़ी।
पुलिस ने शुरू की जांच, पीड़िता अस्पताल में
सूचना मिलते ही कोटखाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मामले से जुड़े सबूत जुटाए।
पुलिस थाना कोटखाई के प्रभारी, अंकुश ठाकुर ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिला का बयान दर्ज किया जा रहा है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

