CM sukhu ने 50.14 करोड़ की पांच नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 11:06 AM (IST)

हिमाचल। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 50.14 करोड़ रुपये की लागत की पांच नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में 12.60 करोड़ रुपये की लागत से बनखंडी से बासा वाया मेहता सड़क का उन्नयन, 12.41 करोड़ रुपये की लागत से सुनहेत से बस्सी सड़क का उन्नयन, 11.88 करोड़ रुपये की लागत से खबली दोसड़का से मरहेड़े सड़क का उन्नयन, 7.57 करोड़ रुपये की लागत से बधाल से दौंटा सड़क का उन्नयन तथा 5.67 करोड़ रुपये की लागत से बगलामुखी से मंधीना सड़क का उन्नयन कार्य शामिल है।

इन विकास परियोजनाओं से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News