सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश, बोले-शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना को जुलाई 2025 तक करें पूरा

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 05:22 PM (IST)

शिमला (राजेश): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 450 मैगावाट क्षमता की शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना को जुलाई, 2025 तक पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश उन्होंने सचिवालय में आयोजित हुई हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए वर्ष 2012 में निविदा जारी की गई थी लेकिन विभिन्न कारणों से इसके निर्माण कार्य में विलंब हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं में विलंब के कारण इनकी निर्माण लागत में वृद्धि होती है, जिससे राज्य को नुक्सान होता है। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा किया जाना चाहिए।

3 माह के बाद समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी बाधाओं का निराकरण कर 3 माह के पश्चात एक और समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना के निर्माण के लिए उत्तरदायी कंपनी को श्रम शक्ति में वृद्धि कर शेष निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अभिषेक जैन, एचपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

प्रदेश में होगा 1300 करोड़ रुपए का विद्युत उत्पादन
बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शोंगटोंग जल विद्युत ऊर्जा परियोजना के पूरा होने से वार्षिक 1579 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। इससे राज्य में 1300 करोड़ रुपए का विद्युत उत्पादन होगा। परियोजना के समयबद्ध कार्यान्वित होने से 250 करोड़ रुपए की बचत होगी। जिससे राजस्व पर 156 करोड़ रुपए का ब्याज उपलब्ध होगा, जिससे प्रदेश को कुल 1706 करोड़ रुपए का लाभ होगा।

राजस्व बढ़ाने वाली परियोजनाओं की क्षमता बढ़ाए कार्पोरेशन
मुख्यमंत्री ने लाभ अर्जित करने वाली तथा राजस्व उत्पन्न करने वाली परियोजनाओं की क्षमता बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस परियोजना को समयबद्ध पूरा करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने पर बल दिया। राज्य सरकार जल विद्युत और सौर ऊर्जा के उपयोग से हिमाचल को वर्ष 2025 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य ने वर्ष 2024 के अन्त तक 500 मैगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News