Una: डिप्टी सीएम की बेटी की शादी में पहुंचे CM सुक्खू, पंचायत चुनावाें काे लेकर दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:04 PM (IST)
ऊना (सुरेन्द्र): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री और आईएएस सचिन शर्मा को आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से ऊना पहुंचे। पुलिस लाइन झलेड़ा में हैलीकाॅप्टर से आए सीएम सीधे विवाह स्थल पर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम सहित अन्य सहयोगियों ने उनका सत्कार किया। उनके साथ राजीव शुक्ला सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे। इस दौरान शिमला से काफी संख्या में ब्यूरोक्रेटस और विशिष्ट अतिथि भी पहुंचे थे। सीएम काफी देर तक यहां रुके और आस्था व सचिन के दांपत्य जीवन में सदा स्नेह, सुख एवं समृद्धि की कामना की।
डिजास्टर के कार्य पूरा होने के बाद ही होंगे पंचायत चुनाव
इससे पहले सुक्खू ने संक्षिप्त मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट लगा हुआ है। पहले डिजास्टर का कार्य पूरा होगा और उसके बाद ही पंचायत चुनाव होंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग को भी अवगत करवा दिया गया है। इसी सिलसिले में मुख्य सचिव और पंचायती राज सचिव ने भी बात की है। जो भी होगा वह कानून के दायरे में ही किया जाएगा। चुनाव आयोग का अपना तो सरकार का अपना दायित्व है। दोनों ही इसका निर्वहन कर रहे हैं।
ऊना में हुईं वारदातों का लिया गया है संज्ञान
कानून व्यवस्था के सवाल पर सीएम ने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। वह चाहे कोई भी व्यक्ति हो। जिला ऊना में जो भी वारदातें हुई हैं उनका संज्ञान लिया गया है और आने वाले समय में इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी।

