CM बोले- हिमाचल का चंडीगढ़ में है 7.19 प्रतिशत हिस्सा, हक लेने के लिए नहीं छोड़ेंगे कसर

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 05:02 PM (IST)

मंडी (नीरज): सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश का जो हिस्सा बनता है उसे हासिल करना कठिन काम है, लेकिन इस दिशा में सरकार पूरे प्रयास करेगी और कोई कमी नहीं छोड़ेगी। यह बात सीएम ने सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में कही। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब, हरियाणा और हिमाचल एक ही भाग था और जब यह अलग हुए तो हिमाचल को चंडीगढ़ में उसका वैधानिक हिस्सा नहीं मिला।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में प्रदेश का 7.19 प्रतिशत हिस्सा बनता है और इसे हासिल करने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास करेगी। हालांकि उन्होंने इस बात को माना कि यह काम कठिन है लेकिन उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि प्रदेश के हर हिस्से को हासिल करने में कोई कमी सरकार की तरफ से नहीं छोड़ी जाएगी।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सरकार हर दावे को पुख्ता ढंग से पेश करेगी। वहीं सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान सीएम ने दुर्गम क्षेत्र छतरी का दौरा किया। उन्होंने 321 लाख की लागत से होने वाले मगरू-गतू सड़क के दूसरे चरण के कार्य और 470 लाख रुपए की लागत से होने वाले ब्रयोगी-लस्सी सड़क के दूसरे चरण के कार्य का विधिवत भूमिपूजन करने इसका शुभारंभ किया।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके के विकास पर वह पूरा ध्यान दे रहे हैं और इन सड़कों का निर्माण भी पूर्व में रही भाजपा सरकारों के कार्यकाल में ही हुआ था। सराज के छतरी पहुंचने पर सीएम को स्थानीय लोगों ने जोरदार और भव्य स्वागत किया। यह पहला मौका था जब जयराम ठाकुर सीएम बनने के बाद अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के इस भाग में पहुंचे थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News