भाजपा कार्यक्रमों में लगे तम्बू से परेशान है कांग्रेस : जयराम
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 09:44 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी तथा भाजपा की सरकार बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला किन्नौर के छोल्टू में हिमाचल प्रदेश स्थापना के 75 वर्ष तब और अब समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक हैं तथा विपक्ष को बहुत प्रश्न खड़े करने की आदत है और आज जब मैं किन्नौर आया हूं तो इस पर भी विपक्ष के लोग बोलेंगे कि मुख्यमंत्री आए थे और बड़ा तम्बू लगा दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारे तम्बू से बहुत परेशान रहते हैं तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि हम क्या करें हमारा तम्बू तो दिल्ली में भी लगा है, हिमाचल में भी लगा हुआ है और यह तम्बू बड़े लंबे समय तक लगा रहेगा और आपका तम्बू उखड़ गया तो हम क्या कर सकते हैं और कांग्रेस का तम्बू न देश में रहा, न प्रदेश में और न ही लंबे समय तक रहने की संभावना है।
आजकल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चले हैं चुनाव, भरे जा रहे नॉमिनेशन
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आजकल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव चले हैं तथा नॉमिनेशन भरे जा रहे हैं और कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हम राहुल गांधी से आग्रह करेंगे कि वह अध्यक्ष बने रहें। हमें तो राहुल गांधी सूट करते हैं क्योंकि जब तक राहुल गांधी रहेंगे तब तक कांग्रेस नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और कांग्रेस के लोग कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस ने दिल्ली में महंगाई पर एक कार्यक्रम किया तथा उस कार्यक्रम में पूरे देश से लोगों को बुलाया गया और राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि आटा 40 रुपए लीटर हो गया। अब आप ही देखिए जो देश के प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं उन्हें यह मालूम नहीं है कि आटा किलो के हिसाब से मिलता है कि लीटर के हिसाब से। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता व पदाधिकारी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इसलिए अब कांग्रेस किसी काम की नहीं रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here