सीएम जयराम बोले-पंचायतों में भाजपा समर्थित 75 प्रतिशत प्रत्याशी जीते

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 09:52 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायतों के चुनाव नतीजे आ गए हैं और राज्य में भाजपा के 75 प्रतिशत लोग पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच और पंचायत समिति सदस्य चुनकर आए हैं। जिला परिषद में भी राज्य में भाजपा आगे रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में सभी प्रोजैक्टों पर अधिकारियों से जानकारी ली गई और ये सभी टारगेटेड प्रोजैक्ट हैं। इन्हें दिसम्बर तक पूरा करने को कहा है। कुछ प्रोजैक्ट्स को लेकर कुछ इश्यू सामने आए हैं जिनके निपटारे को लेकर कहा गया है। जल्द ही कुल्लू आकर इस संदर्भ में भी अपडेट लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार समान विकास कर रही है। पंचायत चुनाव नतीजे भी इसके गवाह हैं और तभी पंचायत चुनावों में भाजपा को जनता का समर्थन मिला है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि भाजपा जनहित के बड़े कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारकर जनता को लाभान्वित करना चाहती है। ऐसे बड़े प्रोजैक्टों को लेकर बार-बार रिव्यू बैठकें की जा रही हैं ताकि ये कार्य गति पकड़ें और जल्द से जल्द जनता को इनका लाभ मिलना शुरू हो जाए। हम बातों में कम और कार्य में अधिक विश्वास रखते हैं। इसी के नतीजतन भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News