नसीहत नहीं, सीखने की प्रवृति डाले कांग्रेस : जयराम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 12:01 AM (IST)

इंदौरा (सिमरन): इंदौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नसीहत नहीं, बल्कि सीखने की प्रवृति डाले। कांग्रेस ने 5 साल सत्ता से जाते वक्त सत्ता के लिए घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद राज्य सरकार विकास की गति को बढ़ाने में सफल रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को लगाए जाने वाले टीके के मुद्दे पर भी केवल राजनीति ही की और इसे भाजपा का टीका करार दिया। उन्होंने कहा कि इन्हीं नेताओं ने बाद में इस वायरस से बचने के लिए अपना भी टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज पूरे देश में सिमट कर रह गई है, पार्टी के पास कोई विजन नहीं है। 4 राज्यों में कांग्रेस की करारी हार ने साबित कर दिया कि देश व प्रदेश के लोगों का कांग्रेस पार्टी से मोह भंग हो चुका है। चुनावों के दौरान बड़े-बड़े वायदों पर राजनीति कर मात्र घोषणाओं की पार्टी बन कर रह गई है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज्य में लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सरकार की प्रत्येक योजना और कार्यक्रम का लाभ गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हिमाचल दिवस पर उनके द्वारा की गई घोषणाओं को भी कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रबंध कर लेगी क्योंकि राज्य को विद्युत उत्पादन से प्रतिवर्ष 6000 करोड़ रुपए की आय होती है और कांग्रेस नेताओं को इस बारे में ङ्क्षचता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News