5 नवम्बर को ज्वालामुखी आएंगे CM जयराम, PM Modi लाइव करेंगे मा ज्वाला के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 11:07 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 नवम्बर को सुबह 8 बजे ज्वालामुखी मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज इस संदर्भ में मंदिर न्यास ज्वालामुखी की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 5 नवम्बर को मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य व विधायक संगठन के बड़े नेता यहां पधार रहे हैं। 5 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में श्री आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं और उसका पूरे देश में वर्चुअल लाइव हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तरीके से मां ज्वाला के दर्शन भी करेंगे। श्री आदि शंकराचार्य देश में जहां-जहां पर गए थे वहां पर वर्चुअल लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में भी आदि शंकराचार्य पधारे थे इसलिए यहां पर भी वर्चुअल लाइव की व्यवस्था की जा रही है।
5 नवम्बर को ज्वालामुखी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, सांसद किशन कपूर, स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष त्रिलोक जंबाल, जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक करनैल राणा, प्रदेश भाजपा सचिव श्रेष्ठा चौधरी के अलावा सरकार और संगठन के कई बड़े नेता व विद्वान धर्म संस्थानों से जुड़े लोग मंदिरों के पुजारी और कई प्रबुद्ध लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह मंदिर अधिकारी तहसीलदार दीनानाथ ने मंदिर न्यास के सदस्यों के साथ बैठक कर व्यवस्था बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here