गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर किला बाबा बेदी साहिब में नतमस्तक हुए CM जयराम

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 07:14 PM (IST)

ऊना (अमित): गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सर्वजोत सिंह के नेतृत्व में किला बाबा बेदी साहिब में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर भी समारोह में शामिल हुए और गुरुद्वारा में माथा टेका।
PunjabKesari, BJP Leader Image

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित चिंतपूर्णी और गगरेट की विधायक भी मौजूद रहे।
PunjabKesari, Honor Image

इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा अमरजोत सिंह बेदी जी ने सीएम जयराम सहित अन्य अतिथियों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित भी किया। इस दौरान बाबा सर्वजोत सिंह बेदी ने सीएम ने समक्ष हिमाचल में पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा देने सहित विभिन्न मांगें उठाईं।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image

इस दुराण समागम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गुरु नानक देव जी के जीवन से एक नहीं अनेकों शिक्षाएं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सरकार कुछ नया करने का प्रयास करेगी और जो मांगें उनके समक्ष आई हैं उन पर भी सरकार की ओर से अवश्य सहयोग किया जाएगा।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News