होटलों की GST दरों के युक्तिकरण पर क्या बोले CM Jairam, पढ़ें खबर
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 04:30 PM (IST)
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गोवा में जीएसटी काऊंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को लागू करने व आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिए कई घोषणाएं करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने होटलों पर जीएसटी को कम करने की सिफारिश की है। अब 1000 रुपए तक के टैरिफ वाले होटलों पर कमरे की दर शून्य होगी जबकि 1001 से 7500 रुपए तक के कमरे के टैरिफ की दर 12 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि 7501 रुपए से ऊपर के टैरिफ वाले कमरों के लिए अब दर 18 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि होटलों के लिए 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त करने और होटलों पर जीएसटी दरों के युक्तिकरण से इस क्षेत्र में अधिक निवेश होगा और हिमाचल में पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी।
कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 22 प्रतिशत करना सराहनीय निर्णय
उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 22 प्रतिशत किए जाने का निर्णय सराहनीय है तथा इन घोषणाओं के दूरगामी परिणाम आएंगे तथा देश की अर्थ व्यवस्था में भी सुधार होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के गीतशील एवं कुशल नेतृत्व में देश विश्व की एक बड़ी आर्थिकी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इसमें उद्योग जगत, युवा उद्यमियों तथा एमएसएमई क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी काऊंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय तथा टैक्स में छूट देने से ‘मेक इन इंडिया’ के तहत निवेश, रोजगार और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी तथा इससे राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 4 सप्ताह के भीतर 5वीं बार इतने बड़े स्तर के निर्णय लिए गए हैं।