प्रदेश भाजपा के 9 जिला अध्यक्ष निर्वाचित, 7 जिलों के लिए कल होंगे चुनाव, साेमवार को होगी वर्षा व बर्फबारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 10:59 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के तहत 9 जिला अध्यक्षों को निर्वाचित कर दिया गया है। अन्य 7 संगठनात्मक जिलों के चुनाव सोमवार यानी 6 जनवरी को होंगे। राज्य में प्रदेश भाजपा के 17 संगठनात्मक जिलों में से 16 में जिला अध्यक्ष चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। रविवार को बिजली कड़कने के साथ तूफान के यैलो अलर्ट के साथ बारिश व बर्फबारी के जारी किए गए पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहे। हालांकि शिमला में तेज हवाएं अवश्य चलीं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: प्रदेश भाजपा के 9 जिला अध्यक्ष निर्वाचित, 7 जिलों के लिए कल होंगे चुनाव
प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के तहत 9 जिला अध्यक्षों को निर्वाचित कर दिया गया है। अन्य 7 संगठनात्मक जिलों के चुनाव सोमवार यानी 6 जनवरी को होंगे। राज्य में प्रदेश भाजपा के 17 संगठनात्मक जिलों में से 16 में जिला अध्यक्ष चुनावों की प्रक्रिया चल रही है।
Weather Update: यैलो अलर्ट के बीच शिमला में खिली धूप, साेमवार को होगी वर्षा व बर्फबारी
रविवार को बिजली कड़कने के साथ तूफान के यैलो अलर्ट के साथ बारिश व बर्फबारी के जारी किए गए पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहे। हालांकि शिमला में तेज हवाएं अवश्य चलीं।
Shimla: उच्च न्यायालय के आदेशों पर सीबीआई ने दर्ज की 2 एफआईआर
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के शिमला स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शाखा ने 2 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इनमें एक केस जिला मंडी के तहत सामने आए चिट्टा तस्करी के झूठे आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली के आरोपों से जुडे़ मामले में दर्ज किया गया है।
Hamirpur: दिल्ली और देश के विकास में हिमाचलियों का अहम योगदान : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में हिमाचल समाज द्वारा आयोजित लोहड़ी मेले में प्रवासी हिमाचलियों के साथ भाग लिया। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली और देश के विकास में हिमाचलियों का योगदान बहुत अहम है।
हिमाचली क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन ने लिया सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा और हिमाचल प्रदेश पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन ने वनडे और टी-20 क्रिकेट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है।
Shimla: बद्दी की आबोहवा हुई खराब, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा फिर खराब हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली की तरह बद्दी में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इससे लोगों को विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कुछ दिनों से राज्य में बद्दी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।
Shimla: हिमाचल की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम चयनित, जयपुर रवाना
हिमाचल प्रदेश की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम के चयन के लिए रविवार को पुन: ट्रायल लिए गए। इससे पहले हुए ट्रायल के आधार पर चयनित टीम पर कुछ खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे और बढ़ते विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने उक्त टीम का चयन रद्द कर दोबारा ट्रायल लेने का निर्णय लिया था।
Bilaspur: पुलिस ने मारुति कार से पकड़ी शराब की 29 पेटियां, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत स्वारघाट पुलिस थाना की टीम ने एक मारुति 800 कार से देसी शराब की 29 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है।
Shimla: शिक्षा विभाग ने शुरू की दिव्यांग कोटे से JBT के 187 पदों के लिए काऊंसलिंग
प्रारंभिक शिक्षा विभाग दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों को भरने जा रहा है। इसके लिए सोमवार से काऊंसलिंग शुरू हो रही है। इस दौरान 6 से 8 जनवरी तक विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों की काऊंसलिंग करवाई जा रही है।
Himachal: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप जीप, 2 युवकों की मौत
सिरमौर जिला के अंतर्गत आते पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 पर बड़वास के पास एक पिकअप जीप के गहरी खाई में गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शवों को रस्से के सहारे गहरी खाई से निकाला। इस पूरे रैस्क्यू में करीब 4 घंटे का समय लग गया।
Solan: कार के डैशबोर्ड से बरामद हुआ 9.20 ग्राम चिट्टा, 2 युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9.20 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम दाड़लाघाट, पीपलूघाट, भूमति, गंभरपुल, खरड़हट्टी और डुमैहर क्षेत्र में गश्त कर रही थी।